केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को बसाया जा रहा है.एक कार्यक्रम में जावडेकर ने कहा कि ममता सरकार रोहिंग्याओं को बसा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कई मुद्दों पर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि घुसपैठ राज्य सरकार का मुद्दा है, सरकार वहां उनको पनाह देती है. राज्य में जनसंख्या का अनुपात बदल गया है.
किसान आंदोलन के संदर्भ में प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बंगाल के किसानों ने कृषि कानूनों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार कोई भी केंद्र की योजना लागू नहीं कर रही है. पीएम मोदी किसानों को जितना दे रहे है, वो देश देख रहा है. 10 करोड़ लोगों को साल में 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, ये फायदा बंगाल को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की योजनाओं से जो फायदा देश भर के किसानों को मिल रहा है, वो बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है.”
जावडेकर ने कहा कि ये सरकार जनता के मन से उतर चुकी है. अब टीएमसी जाएगी और बीजेपी आएगी. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने भी वही किया जो कम्युनिस्टों ने किया. पिछले 10 सालों में राज्य में सिर्फ हिंसा हुई है. उन्होंने राज्य में कटमनी स्थापित की. इसलिए राज्य में अब मुकाबला सीधे टीएमसी और बीजेपी के बीच होने जा रही है.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ बनाया, ये राजनीतिक नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इतिहास को ठीक कर रही है. इसके अलावा एक कार्यक्रम में ‘जय श्रीराम’ नारे पर ममता बनर्जी की आपत्ति को लेकर उन्होंने कहा, ” जय श्रीराम का नारा अपमान कैसे होता है? ऐसा तो नहीं है कि उनके भाषण के बीच में कोई नारा लगाकर उन्हें डिस्टर्ब किया. ये कोई देशद्रोह का नारा नहीं है, ये कोई राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि इस देश की संस्कृति और विरासत है.”
उन्होंने कहा कि इस देश में लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो राम-राम कहते हैं. आदमी गुजर जाता है तो ‘राम नाम सत्य’ कहते हैं. इस देश के कण-कण में राम बसा है. इसलिए ये नारा लगना चुनावी नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तृणमूल वाले समझते हैं कि बंगाल पर बोलना उनका अधिकार है और बार-बार हमें कहते हैं कि बाहर से आए हैं, कोई बाहर से नहीं आया. उन्होंने कहा, “सभी इस देश के नागरिक हैं. जो वोटर है, वो कोई दूसरे देश से नहीं आया है. बंगाल के 40 फीसदी वोटर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है.”
इजराइल दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की घटना पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इसे देख रही है, मेरा टिप्पणी करना सही नहीं होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द पर्दाफाश होगा, पुलिस अपना काम कर रही है.