मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की लहर है। उन्होंने आगे कहा कि ममता दीदी व्याकुल हैं, इसलिए भाजपा की परिवर्तन रैलियों पर हमला किया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और उनका त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा।
पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का दावा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य की जनता ममता बनर्जी के गलत शासन, भ्रष्टाचार, लूट और गुंडागर्दी से थक गई है और जनता ने इसके खिलाफ खड़े होने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
