बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव भी बढ़ता जा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे पर हैं. ठाकुरनगर में वह चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वह ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों की वजह से उनका बंगाल दौरा रद्द हो गया था, तब ममता दीदी बहुत खुश हो गई थीं. उन्होंने कहा कि अप्रैल में अभी बहुत समय है. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक वह यहां बार-बार आएंगे.
गृहमंत्री ने कहा कि आज इस रैली में आई इस भीड़ से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बीजेपी की बनने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि वह सीएए पर भ्रम फैलाने वालों को कठोर जवाब देने जरूर आएंगे. इसलिए आज वह इस पावन भूमि पर आए हैं.
अमित शाह ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए पं. दीनदयाल जी के चिंतन और विचार पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाया गया रास्ता प्रेरणा देता है.