पश्चिमी यूपी के वोटरों में भारी उत्साह, सुबह से केंद्रों पर लगी कतार

पश्चिमी यूपी की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन लगी हुई है। वहीं, सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बताया गया कि मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह है। लोगों ने सुबह सात बजे से ही वोट डालना शुरू कर दिया। उधर, महिलाएं भी सुबह-सुबह काफी संख्या में वोट डालने पहुंच रही हैं।

मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह

बिजनौर जनपद में मतदान को लेकर नगीना में लोगों में खासी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 7:00 से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है। हिंदू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के एक बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी ।

सहारनपुर में जेवी जैन कॉलेज मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और उनके भाई राहुल वोट डालने पहुंचे।

कैराना पब्लिक स्कूल में मतदाताओं की लाइन लगी। उधर, बाबरी में मतदान के लिए वोटरों की लंबी लाइन लगी है। वहीं, एसपी अभिषेक ने कैराना में मतदान केंद्र का जायजा लिया। थानाभवन में भी वोटरों की कतार लगी है।

हार्ट ऑपरेशन से पहले किया मतदान
शामली जिले में बाबरी निवासी अमित अग्रवाल ने हार्ट के ऑपरेशन से पहले मतदान किया। आज उनका मेरठ में ऑपरेशन होगा।

मुजफ्फरनगर में मतदान शुरू
मुजफ्फरनगर जिले में भी मतदान शुरू हो गया है। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com