दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, इस बीच किसानों ने पंजाब के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता तीक्ष्ण सूद के दिए गए बयान का करारा जवाब दिया. किसानों ने कचरे और गोबर की ट्रालियां भरकर पंजाब के होशियारपुर में तीक्ष्ण सूद के घर फेंक दी और केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. कुछ दिन पहले पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता तीक्ष्ण सूद ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया था.
जिस वक्त किसानों ने कूड़ा फेंका उस वक्त का एक वीडियो वायरवल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता तीक्ष्ण सूद किसान नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नज़र आए थे. कूड़ा फेंकते वक्त किसानों और केंद्रीय मंत्री के बीच झड़प भी देखने को मिली.
इसके बाद नारेबाजी करते हुए किसान आगे निकल गए. वहीं जब म्यूनिसिपल कमेटी की गाड़ी मंगवाने की बात की गई तो पूर्व मंत्री इस बात पर अड़ गए कि जिसने कूड़ा फेंका है वही इसे उठाएंगे. अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है.