पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, नहीं तो जल्द हो जाएंगे निर्धन

पुरुष एवं महिलाएं सामान्य रूप से अपने पर्स अथवा वॉलेट में ही पैसे रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के वॉलेट में पैसे ही नही टिकते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, वॉलेट से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखकर धन-पैसे की बचत की जा सकती है। वास्तु के अनुसार, पैसों के अतिरिक्त कोई की अनावश्यक वस्तु पर्स अथवा वॉलेट में रखना अशुभ माना जाता है।

* वास्तु के अनुसार, पर्स अथवा वॉलेट में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि चाबी रखने से वित्तीय नुकसान होने की संभावना होती है।
वॉलेट में पैसों के साथ कागज जैसे बिल वगैरह को नहीं रखने चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इस अवस्था में आर्थिक हानि होती है।
* वास्तु के मुताबिक, जब भी पर्स अथवा वॉलेट में पैसे रखें तो ध्यान रहे कि सही तरीके से ही रखे हों। कभी भी नोटों को मोड़ तोड़कर नहीं रखना चाहिए।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की फोटो पर्स में रखना अशुभ माना जाता है। पूर्वजों की फोटो वॉलेट में रखने से धन-पैसे से जुड़ी समस्यां की संभावना होती है।
* किसी तरह का कर्ज तथा ब्याज देने वाली रकम पर्स में नहीं रखनी चाहिए नहीं तो धन हानि हो सकती है।
* पर्स में चुटकी भर चावल रखने से धन की बचत होती है। साथ ही पैसे भी शीघ्र खर्च नहीं होते।
* मां लक्ष्मी की फोटो पर्स अथवा वॉलेट में रखने से पैसे की कमी ना होने के साथ आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
* वास्तु के मुताबिक, कटे अथवा फटे हुए पर्स में पैसे नहीं रखने चाहिए। पर्स कटने या फटने पर तत्काल बदल लेना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com