अचानक से मोटी रकम की जरूरत पड़ जाए, तो पर्सनल लोन काफी मददगार साबित होता है। ऐसे कई सारे बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
पर्सनल लोन का फायदा यह है, कि यह आपको समान मासिक किस्तों यानी र्ईएमआई में चुकाना होता है। ग्राहक को लोन देते समय ही बैंक ईएमआई की जानकारी भी दे देते हैं। आसानी से पर्सनल लोन पाने के लिए व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना जरूरी होता है। लोन अमाउंट और उस पर ब्याज दर आपकी इनकम, क्रेडिट, रिपेमेंट कैपेसिटी आदि चीजों पर निर्भर करती है।
पर्सनल लोन पर ब्याज बाकी दूसरे लोन की तुलना में अधिक होता है। यही कारण है कि इसे अनसिक्योर्ड लोन भी कहते हैं। इसे लेना तो आसान होता है, लेकिन चुकाना कभी-कभी भारी पड़ जाता है। आज हम आपको देश के निजी और पब्लिक सेक्टर के उन 10 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देते हैं।
इलाहाबाद बैंक- यह बैंक 8.40 ले 12.90 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख रुपये और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,047 से 2,270 रुपये के बीच बनेगी।
आईडीबीआई बैंक- यह बैंक 10 से 12.75 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,125 से 2,263 के बीच बनेगी।
धनलक्ष्मी बैंक- यह बैंक 10.40 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,144 रुपये बनेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- यह बैंक 10.50 से 14.50 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,149 से 2,353 रुपये बनेगी।
इंडियन बैंक- यह बैंक 10.65 से 11.25 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,157 से 2,187 के बीच बनेगी।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- यह बैंक 10.80 से 12.30 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,164 से 2,240 रुपये के बीच बनेगी।
केनरा बैंक- यह बैंक 10.80 से 13.95 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,164 से 2,324 के बीच बनेगी।
यस बैंक- यह बैंक 10.99 से 17.50 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,174 से 2,512 रुपये के बीच बनेगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- यह बैंक 11.05 से 11.80 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,177 से 2,214 के बीच बनेगी।
यूको बैंक- यह बैंक 11.25 से 11.50 फीसद ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन अमाउंट 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,187 से 2,199 रुपये के बीच बनेगी।
यह आंकड़े बैंकों की वेबसाइट से लिये गए हैं। ईएमआई का अनुमान ब्याज दरों के आधार पर लगाया गया है। पर्सनल लोन पर इन ब्याज दरों में व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल, लोन अमाउंट, अवधि आदि के अनुसार थोड़ा-बहुत अंतर आ सकता है। वहीं, ईएमआई की राशि में भी दूसरे शुल्क या चार्जेज लगने पर मामूली अंतर आ सकता है।