बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म कुल तीन हफ्तों से स्क्रीन पर है और अब तक का कुल कलेक्शन 58 करोड़ 86 लाख रुपये हो चुका है. इस फिल्म से जॉन अब्राहम को कई साल बाद कामयाबी मिली है. इससे पहले साल 2015 में आई उनकी फिल्म ढिशूम बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर पाने में सफल हुई थी.
तकरीबन 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ आईपीएल फिनाले के वक्त रिलीज हुई थी और इसका नुकसान यह हुआ कि फिल्म फर्स्ट डे पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर सकी. ऐसे में कई लोगों ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चलने पर संदेह भी जताया. एक अन्य निगेटिव पॉइंट यह भी था कि फिल्म की बहुत ज्यादा पब्लिसिटी नहीं की गई थी. गिने चुने इंटरव्यूज के दम पर इस फिल्म को रिलीज कर दिया गयाऐसे कई कारण थे जिनके चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाने की प्रबल संभावनाएं थीं, लेकिन फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला जिसके चलते फिल्म के बिजनेस का ग्राफ धीरे-धीरे करके ऊपर आना शुरू हो गया. ढिशूम ने उस वक्त 70 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था देखना यह होगा कि फिल्म परमाणु ढिशूम का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal