‘पद्मावत’ को लेकर हो रहे विरोध से फिल्म के सभी स्टार कास्ट बहुत परेशान हैं. करणी सेना द्वारा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई थी. इतना हंगामा देख अब फिल्म की हीरोइन दीपिका पादिकोण ने ठानी है कि वो कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.
एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आगे भी इस तरह की फिल्में करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- इतना होने के बाद कभी नहीं.
जब उनसे फिल्म से उनके फेवरेट सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे खिलजी और रावल के बीच हुई लड़ाई बहुत पसंद है. मैंने दो लीडिंग स्टार्स के बीच ऐसा एक्शन सीक्वेंस पहले कभी नहीं देखा था. आप देख सकते थे कि दोनों सच में लड़ रहे थे.
दीपिका ने पद्मावत पर अपने पैंरेंट्स का रिएक्शन भी बताया. उन्होंने कहा- स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने जा रही थी तभी पापा मम्मी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व हैं तुम पर, उनकी खुशी मैं सामने चेहरे पर देख सकती थी. उनके लिए पर्दे पर मुझे इस तरह देखना आर्श्च कर देने वाला था. उनका रिएक्शन था कि ये हमारी बेटी है… (अपनी मम्मी के साथ दीपिका)
दीपिका ने बताया कि करणी सेना की धमकियों और विरोध के बाद भी मेरे पैरेंट्स को पूरा भरोसा था कि मैं खुद को संभाल सकती है. उन्होंने मुझे और मेरी बहन दोनों को सही और गलत का फर्क करना सिखाया है. सच के साथ डटकर खड़े रहना सिखाया है. पद्मावती के किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने खुद को उस रोल के बहुत करीब पाया. लेकिन वो किरदार बहुत गहराई के साथ गढ़ा गया था. (अपने पापा के साथ दीपिका)
बता दें बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म देखने के बाद ‘पद्मावत’की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका, रणवीर और शाहिद के काम को खूब सराहा गया
दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी दीपिका को फिल्म की कामयाबी और उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मुबारकबाद दी. नीतू और ऋषि ने दीपिका को फूलों का गुलदस्ता भेंट में दिया. वहीं गुलदस्ते पर एक नोट भी लगाया. नोट में दीपिका के लिए खास मैसेज लिखा था, ‘एक्सिलेंट वर्क, तुम पर गर्व है. नीतू और ऋषि कपूर की तरफ से बहुत प्यार.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal