साल 2018 की शुरुआत से ही जिस फिल्म पर सभी की नजर थी वो थी संजय लीला भंसाली की पद्मावत। शूटिंग के बाद से ही यह फिल्म विवादों में आ गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा। खैर तमाम विवादों के बाद भी फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज हो गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े।
अगर बात की जाए 1 हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म पैडमैन की तो अक्षय कुमार की इस फिल्म की टक्कर पहले पद्मावत से होने वाली थी लेकिन भंसाली अपनी फिल्म सोलो रिलीज करना चाहते थे जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने पैर पीछे खींच लिए और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा कर 9 फरवरी कर दी।
अक्षय की फिल्म पैडमैन से टक्कर शायद अय्यारी को भारी पड़ती इसलिए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म रिलीज की तारीख 25 जनवरी से बढ़ा कर 9 फरवरी कर दी। लेकिन पद्मावत के साथ अक्षय भी किसी तरह की टक्कर लेना नहीं चाहते थे इसलिए फिल्म को 9 फरवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब पैडमैन को देखते हुए अय्यारी के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म को लेकर चांस लेना सही नहीं समझा और फिल्म की रिलीज डेट 9 फरवरी से बढ़ा कर 16 फरवरी कर दी गई।
अगर बात करें कलेक्शन की तो इन तीनों फिल्मों पर भारी पड़ी है संजय लीला भंसाली की पद्मावत। करीब 200 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। केवल भारत में ही फिल्म ने 265.25 करोड़ का बिजनेस किया है।
सोशल मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का बॉक्स ऑफिस में धमाल जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर अच्छी-खासी कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और इन 7 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपना बजट महज दो दिन में ही निकाल लिया।
अभिनेता मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ भले ही आज रिलीज हो गई है, लेकिन बॉक्स आफिस पर इसके ‘पद्मावत’ और ‘पैडमैन’ को टक्कर देने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, ओपनिंग ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट काफी धीमी रही है। फिल्म ने महज 20-25 प्रतिशत के साथ शुरुआत की है। इसलिए अगर कलेक्शन के मामले में देखा जाए तो पैडमैन, अय्यारी को पीछे छोड़ते हुए पद्मावत काफी आगे निकल चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal