पत्नी – यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है,

1. पत्नी – यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है,
तो तुम कैसा महसूस करोगे ?

पति – ऐसी औरतो से मैं नफरत करूँगा…

जो इतनी आलसी हो….???

2. आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते…

जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”

 

3. पत्नी – मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये..

पति – “एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे…

 

4. छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ?
छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?
छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।
छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?
छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…
छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?
छोरी- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…

 

5. Hight of Positive Attitude
लड़का- आई लव यू…
लड़की- Ha ha ha ha !

लड़का (अपने दोस्त से) – देखा भाई… !
वो 4 बार ‘हां’ बोली…!

 

6. पप्पू साइकिल से जा रहा था।
अचानक एक लड़की से भिड़ गया।
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे…

पप्पू – अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com