सुहागरात के बाद पति को नामर्द बताकर थाने में शिकायत दर्ज कराने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जब पुलिस ने लड़की की शिकायत के बाद दूल्हे की डॉक्टरी जांच कराई तो वह मर्द निकला।
जबलपुर के घमापुर क्षेत्र के लालमाटी एरिया में रहने वाली साधना द्विवेदी द्वारा शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे अभिषेक तिवारी के नामर्द होने के सनसनीखेज आरोप के मामले में पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में अभिषेक तिवारी को मर्द बताया गया है। पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल के तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में यह खुलाआ हुआ है कि अभिषेक तिवारी में पिता बनने की क्षमता है।
पहले रेप किया फिर प्राइवेट पार्ट काट डाले और इतने में भी दरिंदों का मन नहीं भरा तो…
दुल्हन के आरोप निकले झूठे
– इस मामले में थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि साधना द्विवेदी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि 5 जून को शादी के दूसरे दिन ही पता चला कि अभिषेक तिवारी नामर्द है। उसके कारण वह अपने मायके लौट आई।
– साधना द्विवेदी द्वारा दी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाए गए थे कि उसके परिवारजनों का शादी में 20 लाख रुपये का खर्च हुआ है। इस मामले में विवाह में हुआ खर्च वापस दिलाए जाने की भी मांग की गई थी।