झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में तीन बच्चे की मां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस मामले में उसने पुलिस को गुमराह करने और उसे आत्महत्या का रूप देने की नीयत से शव को पेड़ पर फंदे से लटका दिया.
इस पुलिस सूत्रों ने कहा कि ”मृतक के भाई के भुचुंग सोरेन के बयान पर मृतक की पत्नी धनी मरांडी और उसके प्रेमी लुखीराम मरांडी के विरुद्ध 35 वर्षीय मतु सोरेन की हत्या करने का मामला दर्ज करने के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.”
इस मामले में लुखी मरांडी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और दर्ज शिकायत के अनुसार मतु सोरेन तीन बच्चों का पिता था. ”अभियुक्त धनी मरांडी का अपने मायके चितरागड़िया निवासी लुखीराम मरांडी के साथ कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात की खबर उसके पति मुतु को नागवार लगती थी.
बीते दो महीने पहले धनी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई थी और हाल में ही वह अपने पति के घर आई थी. बीते मंगलवार की रात मतु शराब पीकर घर आया था और लुखीराम मरांडी के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से उलझ गया और उसके बाद दोनों में जमकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद गुस्से में आकर पत्नी ने पति की गर्दन दबा दी और शराब के नशे में होने के कारण पति विरोध नहीं कर सका जिससे उसकी मौत हो गई.”
इस मामले में आगे पुलिस सूत्रों ने कहा ”मतु की मौत के बाद धनी ने लुखीराम मरांडी को फोन पर पति की मौत की सूचना दी और उसे अपने घर बुलाया. उसके बाद दोनों ने मिलकर रात में ही मतु के शव को घर से दूर पेड़ पर फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया लेकिन पुलिस ने जांच में सब पता कर लिया.” अब इस मामले में पुलिस आरोपी धनी मरांडी को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal