पंजाब के फिरोजपुर में तिहरा हत्याकांड अंजाम दिया गया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों का कत्ल कर दिया और फिर फरार हो गया। घटना गांव आंसल की है। आरोपी का नाम परमजीत सिंह बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान पत्नी पलविंदर कौर, 9 वर्षीय बेटा प्रभजोत और 11 वर्षीय बेटी मनकीरत कौर के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, परमजीत नशे का आदी था, लेकिन कुछ समय पहले उसने नशा करना छोड़ दिया था। उसके चलते परमजीत पर सात लाख रुपये का कर्ज था। इस कर्ज के चलते वह परेशान रहता था, लेकिन ये वारदात उसने क्यों अंजाम दी, इसका सुराग अभी तक नहीं लग पाया है।
थाना सदर फिरोजपुर के प्रभारी मोहित धवन ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal