एक शख्स अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर जा रहा था। रास्ते में अचानक कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। देखिए तस्वीरें…
मामला पंजाब के दीनानगर का है। शमशान घाट से पत्नी की अस्थियां इकट्ठी करके लौट रहे शख्स को ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
हादसे में मृतक की पहचान गांव झखड़पिंडी के सुरेश कुमार (47) पुत्र कर्ण सिंह के रूप में हुई है। घायलों में राज कुमार, उसका चचेरा भाई दिलावर सिंह, भतीजा रमन सिंह और दामाद प्राण सिंह शामिल हैं।
दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को चुराकर लाया था और हादसे के वक्त वह नशे में धुत्त था। ट्रैक्टर चोरी करके ले जा रहे युवक की पहचान मजीठा के बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
सुरेश को कुचलने के बाद लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी बलजिंदर ने बताया कि उसने ट्रैक्टर थाना सुजानपुर के तहत आने वाले गांव गोसाईंपुर से चुराया था।