नई दिल्ली । पत्थरबाजों को सबक सीखने कश्मीर जाएंगे साधुओ का जत्था………….समय समय पर साधुओं के जत्थों ने देश के विरूद्ध होने वाले हिंसक कार्यों को रोकने के लिए अपने हाथ में शस्त्र उठाए थे। भारतीय साधुओं में नागाओं का विशेष स्थान है और इन नागाओं को शास्त्र के साथ शस्त्र की शिक्षा भी दी जाती रही है। दूसरी ओर कई अखाड़ों में उनके रक्षक होते हैं जो कि अखाड़ों की रक्षा करते हैं।
अब यह बात सामने आई है कि जम्मू कश्मीर में हुई पत्थरबाजी के विरूद्ध अब साधुओं का जत्था एकजुट हो जाएगा। साधुओं का यह समूह अब पत्थरबाजी के विरूद्ध पत्थरबाजी के तौर पर सामने आया है। दरअसल साधुओ का जत्था स्थानीय लोगों को पत्थरबाजी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मामले में जनसेना प्रमुख चेतन महापुरी द्वारा कहा गया कि कश्मीर में पत्थरबाजों को लेकर भारत की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
दरअसल साधुओं के प्रशिक्षण का वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे हैं और साधु उन्हें पत्थरबाजी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस तरह के प्रशिक्षण से उन लोगों का विरोध किया जा रहा है जो कि भारत विरोधी कदम अपनाते हैं।