पति : मई दुबई जा रहा हूँ…

पति : मई दुबई जा रहा हूँ ।

 
पत्नी : मेरे लिए ज्वेलरी ले आना । 

पति : मै सिंगापूर जा रहा हूँ । 

पत्नी : मेरे लिए कॉस्मेटिक्स ले आना । 

पति : मै लंडन जा रहा हूँ । 

पत्नी : मेरे लिए परफ्यूम्स ले आना । 

पति : मै नरक जा रहा हु । 

पत्नी : मेरे लिए …..नहीं नहीं भगवान का दिया हुआ सबकुछ है, बस तूम अच्छे से जाना। 

एक महिला घर पर अकेली थी दरवाजा नोक हुआ। महिला ने दरवाजा खोला एक आदमी खड़ा था दरवाजा खुलते ही बोला आप बहुत सुंदर हैं। महिला ने दरवाजा बंद कर लिया ।

फिर दूसरे दिन दरवाजा नोक हुआ। महिला ने दरवाजा खोला वही आदमी फिर खड़ा था तुरंत बोला आप बहुत सुंदर हैं महिला ने फिर दरवाजा उसके मुह पे बंद कर दिया 

ऐसे वह आदमी रोज आने लगा । लगभग 6 दिन बाद महिला ने अपने पति से ये बात बताई तो उसका पति बोला ठीक है कल तुम दरवाजा खोलना और उससे पूछना तुम्हें क्या चाहिए वैसे ही मै उसे दबोच लूँगा ।

जब अगले दिन वह आदमी आया तो महिला ने दरवाजा खोला वह फिर बोला आप बहुत सुंदर है तो महिला ने कहा हाँ मै बहुत सुंदर हूँ लेकिन तुम्हें क्या परेशानी है ।

 तो आदमी हाथ जोड़ते हुये बोला “बहन जी मुझे कोई परेशानी नहीं है बस यही अहसास अपने पाती को कराये  की आप सुंदर है ताकि वे मेरी पत्नी का पीछा न करें।……..बस फिर क्या था पत्नी ने पति को दबोच लिया।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com