कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। अर्जुन कपूर, सजंय दत्त और कृति सनोन स्टारर फ़िल्म ‘पानीपत’ के साथ रिलीज़ हुई यह फ़िल्म कमाई में काफी आगे निकल चुकी है।

पहला वीकेंड शानदार होने के बाद अब पूरा हफ्ता बेहतरीन होने की उम्मीद है। रविवार के बाद सोमवार को फ़िल्म के कलेक्शन गिरवाट दर्ज हुई है, फिर भी पहले हफ्ते में 50 करोड़ आकंड़ा काफी आसान लग रहा है।
‘पति पत्नी और वो’ की ओपनिंग 9.10 करोड़ के साथ हुई थी। इसके बाद इसने रफ़्तार पकड़ी। शनिवार को फ़िल्म ने लंबी छलांग लगाते हुए 12.33 करोड़ रुपये इकठ्ठे किए। इसके बाद रविवार को कलेक्शन 14.51 करोड़ पहुंच गया।
सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। फ़िल्म ने सोमवार को 5.70 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार को वर्किंग डे होने की वजह से यह गिरावट चिंताजनक नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal