पठानकोट में हादसा: गाय को बचाते पलटा सीमेंट से भरा ट्राला

ट्राला ड्राइवर गुरदास सिंह निवासी पीलीभीत यूपी ने बताया कि वह बुधवार शाम राजपुरा से ट्रक में सीमेंट लोड करके जम्मू खाली करने जा रहा था। अमृतसर -पठानकोट नेशनल हाईवे पर अचानक ट्राले के सामने एक गाय आ गई और गाय को बचाते हुए उसके ट्राले का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के दूसरी तरफ पलट गया।

राजपुरा से जम्मू जा रहा सीमेंट से भरा एक ट्राला पठानकोट के अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे बारथ साहब मोड़ के निकट हादसाग्रस्त हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला डिवाइडर तोड़ सड़क के दूसरी तरफ जा पलटा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

ट्राला ड्राइवर गुरदास सिंह निवासी पीलीभीत यूपी ने बताया कि वह बुधवार शाम राजपुरा से ट्रक में सीमेंट लोड करके जम्मू खाली करने जा रहा था। जब रात 10 बजे के करीब पठानकोट में बार्थ साहिब गुरुद्वारा मोड़ निकट अमृतसर -पठानकोट नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो अचानक ट्राले के सामने एक गाय आ गई और गाय को बचाते हुए उसके ट्राले का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के दूसरी तरफ पलट गया।

इस हादसे में उसको सिर और हाथ पर चोट आई है। घटना का पता चलते ही एसएसएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और सड़क को एक तरफ से बंद कर दूसरी तरफ से यातायात शुरू करवाया। वहीं ड्राइवर को टीम ने फर्स्ट एड भी दी। पुलिस प्रशासन क्रेन की मदद से ट्राले को बीच सड़क से हटाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com