पंजाब पुलिस को खुफिया सूत्रों से इनपुट मिला है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार डीजीपी गौरव यादव ने जेल प्रबंधन और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को इसकी जांच करने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी। इसकी सुपारी लॉरेंस के गुर्गे ने जेल में ही जालंधर के आरोपी जीशान अख्तर को दी थी। जीशान ने जेल से ही विदेश में गैंग के एक अन्य गुर्गे से बात भी की थी। जीशान ने सुपारी लेने के बाद विदेश में बैठे गुर्गे को पूरी प्लानिंग भी समझाई थी।
पंजाब पुलिस को खुफिया सूत्रों से इनपुट मिला है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार डीजीपी गौरव यादव ने जेल प्रबंधन और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को इसकी जांच करने के लिए कहा है। एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह ने इस संदर्भ में पटियाला जेल प्रबंधन से सोमवार को बातचीत की है। पटियाला जेल की जिस बैरक में जीशान बंद था, वहां के कैदियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है। यहां तक कि पटियाला जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जीशान को ही लॉरेंस के गुर्गों ने मेन हैंडलर बनाया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जालंधर में ही उसे फंड उपलब्ध कराया गया था। जेल से बाहर निकलते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो गया था। बता दें आरोपी जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर के गांव शकर का रहने वाला है।
सिद्दीकी की हत्या अनुज की मौत का बदला
बाबा सिद्दीकी की हत्या को अनुज थापन की मौत से भी जोड़ा जा रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर स्पष्ट किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अनुज थापन की मौत का बदला है। गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने अनुज थापन और सोनू कुमार को फाजिल्का से गिरफ्तार किया था। दोनों ने 14 अप्रैल को सलमान के घर पर फायरिंग के लिए शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार मुहैया कराए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी।
युवाओं को कांट्रैक्ट किलर बना रहा गैंगस्टर लॉरेंस
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एक बार फिर से हरियाणा चर्चा में है। हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर गुरमेल कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला है। देश में यह पहला हाईप्रोफाइल हत्याकांड नहीं है जिसमें हरियाणा के शूटर्स का नाम सामने आया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हिस्सा बनकर राज्य के युवा अपराध के दलदल में फंसते जा रहे है।
29 मई, 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को चरखी-दादरी के दीपक मुंडी, झज्जर के कुलदीप और सोनीपत के अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी ने अंजाम दिया था। इसमें हरियाणा के कई युवा शामिल थे।
5 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में हरियाणा में सक्रिय गोदारा गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा सहित अन्य शूटर्स के नाम एनआईए की जांच में सामने आए थे।
14 अप्रैल 2024 को अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी। इस वारदात में मुंबई पुलिस ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी हैरी उर्फ हरपाल को गिरफ्तार किया था।
हरियाणा-पंजाब की जेलों में लॉरेंस का गिरोह सक्रिय
हाई प्रोफाइल हत्याकांड और गोलीकांड में गिरफ्तार शूटर पूछताछ में उजागर कर चुके है कि वह हरियाणा-पंजाब की जेल में बंद होने के दौरान लॉरेंस गैंग के गुर्गों के संपर्क में आए थे। फिर वे लॉरेंस गिरोह का हिस्सा बन गए। चार साल से हत्या के मामले में बंद गुरमेल की भी जेल में लॉरेंस के गुर्गे से मुलाकात हुई थी। एनआईए भी अपनी रिपोर्ट में बता चुकी है कि लॉरेंस के गुर्गे जेल में बंद युवाओं को फिल्मी लाइफ स्टाइल, पैसे और ऐशोआराम का झांसा देकर गिरोह में शामिल करते हैं।
लोंकर भाइयों ने ही पुणे में दी थी हमलावरों को शरण
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुबू लोंकर और उसका भाई प्रवीण लोंकर (28) भी हत्या की इस साजिश में शामिल था। पुणे से शुबू के भाई प्रवीण लोंकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली। प्रवीण ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा को पुणे में शरण दी थी और एक स्क्रैप डीलर के यहां नौकरी पर लगाया था। फेसबुक पोस्ट मामले में पुलिस ने रविवार को देर रात प्रवीण को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उससे पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।
हत्यारों को दिलाएंगे फांसी : शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड को लेकर सोमवार को कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी की आरोपियों को उनके अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए फांसी की सजा दिलाई जाए। शिंदे ने कहा कि हम कानून हाथ में लेने वाले किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ेंगे। राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।