आपको कोई लड़की पसंद है, और आप उस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं ? हालांकि आप उसे जबरदस्ती अपने प्यार में नहीं डाल सकते, पर खुद को एक अच्छी स्थिति में रख सकते हैं | यहाँ एक लड़की को प्रभावित करने के लिए दो तरीके दिए गए हैं: पहला उस लड़की के लिए जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, और दूसरा उस लड़की के लिए जिसे सिर्फ आपकी दोस्ती में दिलचस्पी है | लेकिन आप को बता दे की तो आपको भी थोड़ा सा फैशनेबल तो बनना ही पड़ेगा। घबराइये नहीं! हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो है तो बहुत सिंपल लेकिन सिर्फ दो मिनट में आपकी पूरी पर्सनालिटी को बदल देंगे। तो चलिए हम अआप को बताते है की कैसे लड़की इंप्रेस करते है और कुछ आप को टिप्स भी बताते है.
1. वाइट शर्ट + स्लिम जीन्स + लेदर जैकेट= सुपरहॉट
इन सर्दियों में अगर आप भी दिलों में लगाना चाहते हैं आग तो वाइट शर्ट और स्लिम जीन्स के साथ लेदर जैकेट ट्राई करें। आपके लुक को बना देंगे बिलकुल रोकिंग। ये तो बहुत ही सही तरीका है,और बहुत ही खास है,इससे आप के लुक को बढ़ाता है.
2. दाड़ी जो पर्सनालिटी को करे सूट
ये भी बता दे की दाड़ी का विशेष ध्यान रखें ये मर्दो एक अच्छा लुक देता है लेकिन जानकारी के लिए बता दे की अपने चेहरे के आकार के अनुरूप उसे समय-समय पर सही तरीके से ट्रिम करें। ट्रिम दाड़ी और माचो लुक लड़कियों को खूब लुभाते हैं।और इससे लकिया इंप्रेस भी जल्दी हो जाती है
3. चढ़ी हुई स्लीव्स
ये भी खास बात है इंप्रेस करने के लिए की आप स्लीव्स को हाफ फोल्ड करें और आपकी सिंपल सी शर्ट भी किसी को दीवाना बना देगी। इस टिप को आप कभी भी प्रयोग करें और सिर्फ एक मिनट में आप सिंपल से बन जाएंगे कूल।और स्तालिश भी.
4. ब्रांडेड घड़ी
ये भी बता दे की आप अपने कलाई पर ‘ओ’ शेप वाच आपकी पूरे लुक को बदल देती है। लेकिन अक्सर सिर्फ पहनने के लिए लोग लोकल वाच खरीद लेते हैं इसे नज़रअंदाज़ न करें और थोड़ा सा इन्वेस्ट कर ब्रांडेड वाच ही खरीदें। और फिर देखे.
5. अच्छे जूते
ये भिजनकारी केलिए बता दे की महिलाओं की सबसे पहले नजर पुरुषों के जूतों पर ही जाती है। उन्हें हमेशा मौसम देखकर ही जूते पहना चाहिए। ये आपके स्टाइल सेंस और समझदारी को भी दर्शाता है।
6. डीयो जो लगे आकर्षक
और ये खास बात ये भी है की आप डीयो का इस्तेमाल कम करें लेकिन इसे लगाना न भूलें। डीयो आपको और सामने वाले को फील गुड कराता है।आपको उसके नजर में अच्छा बनता है.
7. बेहतर ड्रेसिंग सेंस
सर्दियों में स्टाइल को अक्सर किनारे करते हुए मोटे-मोटे स्वेटर से खुद को ढक लिया जाता है। लेकिन इसकी जगह टाइट स्वेटर और ओवरकोट आपको लाजवाब लुक देगा। साथ ही आप विंटर हैट को अपने वार्डरॉब में जोड़ सकते हैं। ये आपको विंटर्स में देगा हॉट लुक।
8. मोजों का रखें ध्यान
मोजें भले ही आकार में छोटे होते हैं लेकिन उनकी अहमियत कई ज्यादा होती है। आप अपने कलेक्शन में कुछ अच्छे रंग या स्ट्राइप डिजाईन भी रख सकते हैं। ये हाई कट पैन्ट्स के साथ काफी फैशनेबल लगते हैं।
9. टाई हो खास
जानकारी के लिए बता दे की टाई आपको ट्रेंडी लुक देता है। इसके साथ आयरन की हुई शर्ट। आप डार्क कलर या स्ट्राइप वाली टाई के साथ प्लेन शर्ट पहन सकते हैं।तो और आप के इंप्रेशन को बड़ा देगा.