केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआइ के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के मोदी सरकार के आदेश के खिलाफ कांग्रेस ने आज पूरे देश भर में हल्ला बोल का आयोजन किया है। पटना में राजद ने भी कांग्रेस  को समर्थन देने की बात कही है।
सीबीआइ कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेता पुलिस के साथ हाथापाई कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस नेता जनार्दन शर्मा के घायल होने की खबर है। जनार्दन शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सीबीआई में छिड़ी जंग के बाद आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच का विवाद खुलकर सामने आ गया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय व राज्यों की राजधानियों में सीबीआई के कार्यालयों के सामने कांग्रेस धरना- प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी सीबीआई निदेशक के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग करेगी।
बता दें कि आलोक वर्मा ने केंद्र सरकार के छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर आज सुनवाई हुई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
