उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को अच्छी धूप खिली। इससे दिन के तापमान में बढ़त के साथ गलन से राहत मिली। हालांकि कई इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा दिखा।
कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई। राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक आ गई। दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली। वहीं पांच डिग्री तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।
कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से यूपी में चल रही पछुआ की रफ्तार और तेज होगी। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस पछुआ से कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
वहीं 22 व 23 जनवरी को दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों बरेली क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार हैं। जनवरी माह में ऐसा पहली बार है जब मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए प्रदेश में कहीं भी घने कोहरे की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हल्की बूंदाबांदी के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल अगले तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ के जोर से कोहरा छंटेगा और दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी। 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal