इंदौर में मुख्य रेलवे स्टेशन का काम ठेकेदार एजेंसी ने शुरू कर दिया है। स्टेशन की प्लानिंग अगले पचास साल के हिसाब से तैयार की गई है। भविष्य में स्टेशन का विस्तार पार्क रोड तक होगा और आसपास की अन्य जमीनों को भी लिया जाएगा। फिलहाल मुख्य बिल्डिंग व प्लेटफार्मों के विस्तार पर फोकस किया जा रहा है।
अफसरों ने निर्माण का लक्ष्य ढाई साल रखा है, ताकि सिंहस्थ तक नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाए। सिंहस्थ के समय अन्य राज्यों से इंदौर होकर लोग उज्जैन जाएंगे। निर्माण अवधि में मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेल गाडि़यां लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। नया रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधा से लैस होगा और बिल्डिंग भी चार मंजिला होगी। यात्री सुविधा पर भी रेल विभाग का फोकस रहेगा।
यह सुविधाएं मिलेगी यात्रियों को
नए स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं रहेगी। तल मंजिल पर पार्किंग रहेगी। इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। प्लेटफार्म के पहले शाॅप,व फूडजोन रहेंगे। यात्रियों के लिए आरामदायक पैदल ब्रिज, एस्केलेटर, टिकट काऊंटर, शेड बनेंगे। वेटिंग एरिया पहले की तुलना में बड़े व आधुनिक होंगे। यात्रियों के रुकने के लिए रुम, रुफ प्लाजा, प्लेटफार्म कवर क्षेत्र बनेंगे। प्लेटफार्म कोच की ऊंचाई के हिसाब से बनेंगे। इससे यात्रियों को चढ़ने में आसानी होगी।रीगल तिराहे पर मेट्रो स्टेशन बन रहा है। इससे रेलवे स्टेशन को भी अंडरग्राउंड तरीके से जोड़ा जाएगा। इसकी प्लानिंग भी की जा रही है, इसके लिए अंडरग्राउंड रास्ता होगा।
समयसीमा के अनुसार काम होगा
रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो गया है। तय समय सीमा के अनुसार काम किया जाएगा। बिल्डिंग अलग-अलग टुकड़ों में बनेगी। सिंहस्थ तक मुख्य बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा। निर्माण अवधि के दौरान लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन होगा। उस स्टेशन का काम भी तेजी से चल रहा है।