घरेलू सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 और टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद ट्रेंट ब्रिज में पहली बार टेस्ट कैप हासिल करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए दिल्ली के मोती बाग गुरुद्वारे में रात बिताई और लंगर में खाना खाया। रिषभ सहित रमन लांबा, आकाश चोपड़ा, आशीष नेहरा, शिखर धवन सहित दर्जनों क्रिकेटर देश को देने वाले कोच तारक सिन्हा से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश-
जवाब- सच कहूं तो जब भी मेरा कोई लड़का भारत के लिए खेलता है तो दिल खुश हो जाता है। मेरे सोनेट क्लब से कई बच्चे खेले हैं, लेकिन हर नया खिलाड़ी अलग होता है। इससे बहुत आशाएं हैं। यह काफी अच्छा करेगा और नाम कमाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal