दिवाली के त्योहार के चलते पंजाब पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। पंजाब के निदेशक जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को जिला पुलिस प्रमुखों को पूरे राज्य में पुलिस बल की अधिकतम तैनाती और संवेदनशील नाकों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीजीपी गौरव यादव जो एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान और एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस अमित प्रसाद के साथ दो पुलिस जिलों तरनतारन और बटाला में सुरक्षा समीक्षा बैठकें की अध्यक्षता की।
डीजीपी ने कहा कि आतंकवादी नेटवर्क या संगठित अपराध से जुड़े 203 विदेशी हैंडलर्स की पहचान की गई है। भारत में लाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल करके उनके खिलाफ रेड कॉर्नर, ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान पंजाब में नार्को-आतंकवाद फैला रहा है और पंजाब में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहा है लेकिन पंजाब पुलिस पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है। आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 से अब तक पंजाब पुलिस ने 90 आतंकवादियों को गिरफ्तार करके 26 आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इन आतंकवादियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, गोली-गोलियां, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स बरामद किया गया जिससे आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
डीजीपी युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत नशा तस्करों की 205 करोड़ रुपये की गैर-कानूनी संपत्तियों को भी फ्रीज कर लिया है। बैठक में पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआईजी फिरोजपुर रेंज नीलांबरी जगदले, डीआईजी बॉर्डर रेंज नानक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal