पंजाब: सीएम मान और केजरीवाल गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल छावनी में हुए नतमस्तक

श्री आनंदपुर साहिब : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित श्रृंखलाबद्ध समागमों के तहत आज यहां गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल छावनी में गुरमर्यादा के अनुसार श्री अखंड पाठ साहिब के आरंभ के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अकाल पुरख का आशीर्वाद लिया और संगत के साथ सरबत के भले की अरदास में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में अरदास कर उन्होंने इस पवित्र अवसर पर शुरू हुए कार्यक्रमों के निर्विघ्न आयोजन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संदेश अमन, शांति और भाईचारे का प्रतीक है, जो पूरी मानवता को सही मार्ग दिखाता है। दोनों नेताओं ने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना हम सभी का कर्तव्य है और यही समाज में सद्भाव और समानता को स्थापित करता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं को अपनाते हुए पंजाब के लोगों की भलाई और विकास के लिए कार्य कर रही है। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को भव्य रूप में मनाने के लिए राज्यभर में विशेष आयोजन इसी प्रेरणा से किए जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्मनिरपेक्षता, मानवता और आत्मबलिदान के उच्च आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com