पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के न्योते पर पंजाब के कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। हालांकि मुख्यमंत्री ने नवजोत सिद्धू के पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के पास भेज दिया है।

वहीं पंजाब सरकार ने अपने सभी विधायकों के साथ-साथ नवजोत सिद्धू को 9 नवंबर को कॉरिडोर के जरिये पंजाब से श्री करतारपुर साहिब जा रहे सर्वदलीय जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया है। वैसे सिद्धू ने पंजाब सरकार के न्योते का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।
शनिवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सुबह सिद्धू का पत्र प्राप्त किया और तुरंत राज्य के मुख्य सचिव को भेज दिया है।
खुद मुख्यमंत्री ने बाद में एक अनौपचारिक बातचीत में कुछ पत्रकारों को बताया कि अन्य सभी विधायकों के साथ नवजोत सिद्धू को भी 9 नवंबर को कॉरिडोर के जरिये पंजाब से श्री करतारपुर साहिब जा रहे सर्वदलीय जत्थे में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कैप्टन ने कहा कि सभी डीसी ने अपने संबंधित जिलों में विधायकों से संपर्क किया है और अमृतसर के डीसी ने भी सिद्धू के कार्यालय से संपर्क किया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal