पंजाब विधानसभा का 28 अगस्त को होने जा रहा एक दिवसीय सत्र छोटा ही है, लेकिन जहरीली शराब व कृषि अध्यादेशों पर सरकार को घेर कर आम आदमी पार्टी (आप) उसके लिए मुश्किल पैदा करेगी। विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस संदर्भ में आयोजित बैठक में पार्टी ने सदन में केंद्र के कृषि विरोधी अध्यादेशों, एसवाईएल, केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020, मोंटेक सिंह आहलूवालिया की रिपोर्ट और निजी स्कूलों की फीसों के मुद्दे समेत पंजाब के सभी ज्वलंत मुद्दे सदन में उठाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि विधायक अमन अरोड़ा कृषि विरोधी अध्यादेशों और केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020 को पंजाब विधानसभा में रद करने के लिए प्रस्ताव लाने की इजाजत स्पीकर से मांग चुके हैं। इसके अलावा अरोड़ा ने जहरीली शराब और तस्करों की संपत्ति जब्त करने, विधायक मीत हेयर और प्रिंसिपल बुद्ध राम ने पराली की समस्या और बठिंडा थर्मल प्लांट को ध्वस्त करने के बजाय पराली पर चलाने और बीबी सरबजीत कौर माणूंके व रुपिंदर कौर रूबी ने आशा वर्करों समेत प्रदेश के मुलाजिमों-बेरोजगारों के बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करने की अनुमति स्पीकर से मांगी है।
चीमा ने मांग की कि विस सत्र को कम से कम 15 दिन बढ़ाया जाए। सत्र के सजीव प्रसारण को यकीनी बनाया जाए। मीडिया को डेढ़ किलोमीटर दूर पंजाब भवन में बिठाने के बजाय पंजाब विधानसभा परिसर के अंदर से ही कवरेज की इजाजत दी जानी चाहिए।
दलित नेता अमरीक सिंह बंगड़ साथियों समेत आप में शामिल
कर्मचारियों और दलित वर्ग के नेता अमरीक सिंह बंगड़ अपने साथियों समेत मंगलवार को आप में शामिल हो गए। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल (बादल) के बड़े नेता समेत कई नामवर हस्तियों ने भी आप का दामन थाम लिया है। विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, वरिष्ठ नेता और विधायक ङ्क्षप्रसिपल बुद्ध राम, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और नीना मित्तल ने औपचारिक तौर पर इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया।
पार्टी में मंगलवार को शामिल होने वालों में दलित नेता अमरीक सिंह, सिकंदर सिंह, राज जनोतरा, प्रेम सिंह, सुखदेव सिंह, जिला उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल (फतेहगढ़) एडवोकेट गुरिंदर सिंह शेरगिल, राजपुरा से दीपक सूद शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal