पंजाब विधानसभा में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आम आदमी पार्टी लाएगी प्रस्ताव

पंजाब विधानसभा का 28 अगस्त को होने जा रहा एक दिवसीय सत्र छोटा ही है, लेकिन जहरीली शराब व कृषि अध्यादेशों पर सरकार को घेर कर आम आदमी पार्टी (आप) उसके लिए मुश्किल पैदा करेगी। विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस संदर्भ में आयोजित बैठक में पार्टी ने सदन में केंद्र के कृषि विरोधी अध्यादेशों, एसवाईएल, केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020, मोंटेक सिंह आहलूवालिया की रिपोर्ट और निजी स्कूलों की फीसों के मुद्दे समेत पंजाब के सभी ज्वलंत मुद्दे सदन में उठाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि विधायक अमन अरोड़ा कृषि विरोधी अध्यादेशों और केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020 को पंजाब विधानसभा में रद करने के लिए प्रस्ताव लाने की इजाजत स्पीकर से मांग चुके हैं। इसके अलावा अरोड़ा ने जहरीली शराब और तस्करों की संपत्ति जब्त करने, विधायक मीत हेयर और प्रिंसिपल बुद्ध राम ने पराली की समस्या और बठिंडा थर्मल प्लांट को ध्वस्त करने के बजाय पराली पर चलाने और बीबी सरबजीत कौर माणूंके व रुपिंदर कौर रूबी ने आशा वर्करों समेत प्रदेश के मुलाजिमों-बेरोजगारों के बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करने की अनुमति स्पीकर से मांगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com