पंजाब में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसका असर पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी हुआ है। रविवार को भी चंडीगढ़, मोहाली, हिसार, अंबाला, लुधियाना और पटियाला समेत दोनों राज्यों के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार के बाद से मौसम साफ होने का अनुमान है।
पंजाब में शनिवार रात व फिर रविवार को लगातार बरसात से ठंड बढ़ गई है। बारिश से पंजाब में दिन के तापमान में 3.2 डिग्री की बड़ी गिरावट आई है और यह सामान्य से 5.5 डिग्री नीचे पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यैलो अलर्ट जारी किया हुआ है। पंजाब में कईं जगहों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। कईं जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी पड़ सकती है। विभाग के मुताबिक मंगलवार से मौसम शुष्क हो जाएगा।
रविवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री (सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे), लुधियाना का 13.3 डिग्री (सामान्य से 6.9 डिग्री नीचे), पटियाला का 16.4 डिग्री (सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे), गुरदासपुर का 13.0, एसबीएस नगर का 13.5, बरनाला का 15.0, फरीदकोट का सबसे अधिक 16.7, जालंधर का 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। जिससे यह सामान्य से 4.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे कम 8.0 डिग्री के तापमान के साथ गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा।
इसके अलावा अमृतसर का पारा 10.4, लुधियाना का 11.1, पटियाला का 11.6, पठानकोट का 9.4, बठिंडा का 8.6, फरीदकोट का 12.7, एसबीएस नगर का 11.0, बरनाला का 12.0 डिग्री दर्ज किया गया। आज अमृतसर में 4.2 एमएम की बारिश दर्ज की गई, जबकि लुधियाना में 2.2, पटियाला में 5.4, पठानकोट में 1.6, बठिंडा में 1.0, फरीदकोट में 2.0, गुरदासपुर में 1.3, एसबीएस नगर में 1.1, फतेहगढ़गढ़ साहिब में 1.5, जालंधर में 2.5, मोगा में 1.0, रोपड़ में 0.5 एमएम बारिश प़ड़ी।