फाजिल्का : अबोहर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय सेतिया (उम्र 27) निवासी गांव बीलां पटी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गत रात्रि ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा कमेटी की मदद से मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक गत रात करीब एक बजे आलमगढ़ गांव के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल गांव के ही किसी व्यक्ति के मोटरसाइकिल लेकर खुइयां सरवर का कह कर गया था लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आया। परिवार वालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह लोगों ने जब उसका शव लाइन पर पड़ा देखा तो जीआरपी को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर खबर आने पर परिवार वालों को युवक की मौत का पता चला। परिवार वालों ने बताया कि मृतक कुछ समय से मानसिक परेशान था। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal