पंजाब के मोगा में बृहस्पितवार रात करीब 10 बजे शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगत राय रात को मोगा के गिल पैलेस के पास एक डेयरी पर दूध लेने आए थे। इसी दौरान तीन बदमाशों में उन पर फायरिंग कर दी। वह किसी तरह बच गए, लेकिन 11 साल के एक बच्चे को गोली लग गई।
इसके बाद हमलावरों ने मंगत राय का पीछा किया और थोड़ी दूर स्टेडियम रोड पर फिर से उन पर फायरिंग की और भाग गए। गोली लगने से गिरे मंगत को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 11 साल के बच्चे थॉमस का मोगा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दूसरी वारदात… फायरिंग
दूसरी तरफ मोगा के बागेआना बस्ती में भी एक सैलून पर तीन मोटरसाइकल सवारों ने एक सैलून के मालिक देवेंदर कुमार पर बाल कटवाने पर हुए विवाद के बाद फायरिंग कर दी। एक गोली देवेंदर कुमार के पैर में लगी। उनको इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने उनको मोगा मेडिसिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदमाशों ने एक ही समय में मोगा की इंद्रा काॅलोनी, लोहरिया वाला मोहल्ला में भी फायरिंग की। पुलिस हमलावारों की तलाश में जुटी है।
हमलावरों ने मंगत राय का पीछा किया और थोड़ी दूर स्टेडियम रोड पर फिर से उन पर फायरिंग की और भाग गए। गोली लगने से गिरे मंगत को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
