अबोहर : अभी 26 दिसम्बर को आभा स्क्वेयर में शहीद ऊधम सिंह चौक पर स्थापित की गई देश के अमर शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ करने के बाद असामाजिक तत्व उनके हाथ में पकड़ी पिस्टल अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही नगर थाना 1 के प्रभारी सुनील कुमार पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे अैर घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि शहीदों के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी विगत दिनों ही इस प्रतिमा का अनावरण राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं जिला उपायुक्त द्वारा किया गया था। मामले का पता चलते ही ‘आप’ पार्टी के हलका इंचार्ज अरुण नारंग मौके पर पहुंचे और इस घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि शहीद हमारी कौम का सरमाया होते हैं जिनके जीवन के बलिदान स्वरूप ही आज हम लोग आजाद हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना नं 1 अबोहर में एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस कप्तान फाजिल्का मंजीत सिंह ढेसी ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal