पंजाब में नशे वाली फैक्टरी का पर्दाफाश

बरनाला पुलिस ने पाबंदीशुदा दवाइयां बनाने वाली फैक्टरी पर रेड करके 1 करोड़ से अधिक कीमत की दवाइयां बरामद करके 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार डी.एस.पी. सिटी बरनाला सतवीर सिंह की योग्य अगुवाई में प्रभारी थाना सिटी-1 बरनाला इंस्पैक्टर बलजीत सिंह समेत टीम तथा सर्बजीत सिंह डी.एस.पी. एस.टी.एफ. स्टाफ पटियाला की टीम द्वारा सांझे तौर पर दवाइयां बनाने वाली फैक्टरी अजान फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड नाईवाला रोड बरनाला के डायरैक्टर सिसू पाल पुत्र पवन कुमार, निशा रानी पत्नी सिस पाल निवासी आर्य समाज ब्लाक धूरी जिला संगरूर हाल रोयल एस्टेट, जीरकपुर फर्म के मालिक दिनेश बांसल पुत्र अशोक कुमार निवासी धूरी हाल आबाद फ्लैट नंबर 904, चौथी मंजिल जीरकपुर तथा फर्म के और मुलाजिमों के खिलाफ पाबंदीशुदा दवाइयां बनाकर बिना बिलों के दवाइयां बेचने के कारण मकद्दमा थाना सिटी बरनाला दर्ज रजिस्टर किया गया था।

हां की कानूनी प्रक्रिया अनुसार प्रनीत कौर ड्रग कंट्रोल अफसर बरनाला की टीम को शामिल तफ्तीश करके उक्त फैक्टरी में रेड की गई। जहां ड्रग कंट्रोल अफसर कमेटी द्वारा उक्त फैक्टरी में से 95060 कैप्सूल प्रैगाबलीन-300 एम.जी., 7.18 किलोग्राम पैकिंग तथा लैबलिंग मैटीरियल, 15.5 किलोग्राम एल्मीनियम रोल, 71 किलोग्राम प्रैगाबलीन ए.पी.आई. रा मैटेरियल के सैंपल लिए गए तथा पिकअप गाड़ी नंबरी पी.बी.65एजैड-9437 में 24 किलोग्राम टैपेदटाडोल रा मैटेरियल, 2,17,940 टैबलेटस जैपडोल 100 एस.आर. बी. नो ए.टी.डी.सी. 24063 बरामद करवाकर अलग-अलग पार्सल बनाकर कब्जे में लिए गए।

जिन द्वारा मौके पर दवाइयों के 7 सैंपल हासिल किए गए हैं, जो संबंधित लैबोरेटरी को भेजे जाएंगे। बरामद दवाइयों की अंदाजन करीब 1.16 करोड़ रुपए बनती है। मौके से जाली रबड़ स्टैंपस जिन द्वारा दवाइयों के जाली बैच लगाए जाते थे, को भी कब्जे में लिया गया।

यह भी जिक्रयोग्य है कि रैगाबलिन बनाने वाली फर्म कंडवाल, तहसील नूरपुर, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर है, जबकि इन द्वारा चोरी-छुपे यह कैप्सूल नाईवाल रोड बरनाला में बनी फर्म में बनाए जाते थे। जहां इनके कब्जे में से मिली दवाइयां संबंधी इन्होंने कोई बिल या कागजात पेश नहीं किया।

ड्रग कंट्रोल अफसर बरनाला द्वारा अपनी अलग कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिर उक्त गैर कानूनी दवाइयां, कैप्सूल, गोलियां तथा अन्य रा मैटेरियल को कब्जे में लेने के बाद मुकद्दमा में जरूरी आरोपियों डायरैक्टर सिसू पाल, फर्म के मालिक दिनेश बांसल, महेन्द्रा पिकअप गाड़ी के ड्राइवर सुखराज सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी बनूड़ तथा फर्म पैकिंग मैनेजर लवकुश यादव पुत्र विष्णू नाथ यादव यू.पी. को हसब जाब्ता गिरफ्तार किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com