पंजाब में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। वीरवार को अमृतसर व हलवारा में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 100 मीटर दृश्यता रही।
मौसम विभाग ने आने वाले चार दिन पंजाब में कई जगहों पर घने से बेहद घना कोहरा पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे ठंड में और इजाफा होगा। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन शनिवार से वेस्टर्न हिमालयन रीजन से आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ कुछ क्षेत्रों में बादल ला सकता है।
गुरदासपुर सबसे ठंडा
गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। यह राज्य में सबसे ठंडा रहा। पंजाब के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। अमृतसर 8.7°, लुधियाना 8.4°, पटियाला 7.7°, पठानकोट 6.2°, बठिंडा 8.2° और रूपनगर 10.0° पर रहा। अधिकतम तापमान सामान्य के करीब दर्ज किया गया, मानसा में 26.2°, बठिंडा 23.4°, फरीदकोट 24.9° तक रहा।
प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय
पंजाब में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। वीरवार को रूपनगर का एक्यूआई 280 (खराब श्रेणी) रहा। अन्य पांच शहरों का एक्यूआई येलो जोन में दर्ज हुआ। खन्ना का एक्यूआई 190, पटियाला 144, जालंधर 129, लुधियाना 108 और अमृतसर का एक्यूआई 103 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कोहरे के कारण धूल के कण जम रहे हैं। बारिश न होने से प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है। यह स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal