पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के छह आतंकी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने तीन दिन पहले बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश की थी। सभी आरोपी बीकेआई मास्टरमाइंड मनु अगवान के इशारे पर काम कर रहे थे।
पंजाब के बटाला में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बटाला पुलिस ने खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह मॉड्यूल विदेश में बैठे बीकेआई आतंकी मनिंदर बिल्ला और मनु अगवान ऑपरेट किया जा रहा था। इस मॉड्यूल को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर संचालित किया जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं। इन आरोपियों ने बटाला में शराब के ठेके के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश की थी। आरोपी वहां ग्रेनेड फेंक गए थे, लेकिन ग्रेनेड फटा नहीं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल में बैठे मनिंदर बिल्ला और हाल ही में बीकेआई की कमान संभालने वाले मास्टरमाइंड मनु अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। मनु अगवान ने अमेरिका में हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी के बाद संगठन की जिम्मेदारी संभाली है।
आरोपी जतिन कुमार को पुलिस रिकवरी के लिए साथ लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी, जिससे वह घायल हुआ है। उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन बटाला में बीएनएस और यूएपीए की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को आरोपी जतिन कुमार से 30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है। वहीं इस मामले की ज्यादा जानकारी के लिए एसएसपी बटाला मंगलवार दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
