पंजाब में गर्मी का कहर: नौ जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट

हीट वेव के चलते पंजाब के अधिकतम तापमान में 24 घंटे में 0.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन के लिए पंजाब के 9 जिलों में सीवियर हीट वेव की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में भी गर्मी कहर बरपाएगी।

पंजाब में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर इलाकों में तापामन 40 डिग्री के पार है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिला। इनमें मालवा और माझा का एरिया प्रमुख रहा। लू का केंद्र बठिंडा रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा। 

शुक्रवार को भी पंजाब के अधिकतर हिस्सों में लू चली। इससे अगले दो दिनों के अंदर तापमान में दो डिग्री की और वृद्धि दर्ज की जा सकती है। शनिवार से जिन जिलों में सीवियर हीट वेव चलेगी, उनमें अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा व मानसा शामिल हैं।

रात का पारा भी 3.1 डिग्री बढ़ा
पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी एक ही दिन में 3.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक हो गया है। सबसे कम 21.5 डिग्री तापमान श्री आनंदपुर साहिब में दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर में 26.8, लुधियाना में 25.4, पटियाला में 26.0, पठानकोट में 23.8, बठिंडा में 26.4, जालंधर में 24.2 व बरनाला में 26.0 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान
बठिंडा के अलावा अमृतसर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री, लुधियाना का 42.3, पटियाला का 42.3, पठानकोट का 42.3, फरीदकोट का 43.5, गुरदासपुर का 42.0, एसबीएस नगर का 40.5, बरनाला का 42.8, फिरोजपुर का 43.3, जालंधर का 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।

एक सप्ताह में 64 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में एक मार्च 2024 से लेकर वीरवार तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बीते एक सप्ताह में भी यह सामान्य के मुकाबले 64 फीसदी कम रही है। आंकड़ों के मुताबिक 4.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले केवल 1.7 एमएम की बारिश हुई है। विभाग ने अगले दो हफ्तों में भी बारिश कम रहने की आशंका जताई है।

सीजन में रिकॉर्ड 12194 मेगावाट की बिजली की मांग दर्ज, लगे अघोषित कट
पंजाब में लू के प्रकोप के चलते वीरवार को बिजली की अधिकतम मांग 12194 मेगावाट दर्ज की गई, जो इस सीजन और बीते दो सालों में सबसे अधिक है। साल 2022 में आज के ही दिन बिजली की अधिकतम मांग 10571 मेगावाट और 2023 में 9917 मेगावाट दर्ज की गई थी। बढ़ी मांग ने पावरकाम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पटियाला में वीरवार को कई इलाकों में बिजली के चार घंटे तक के अघोषित कट लगे। उधर लहरा मुहब्बत थर्मल प्लांट की 210 मेगावाट की यूनिट अभी भी तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी है। पावरकाम के पास केवल 5750 मेगावाट तक की बिजली उपलब्धता रही। ऐसे में पावरकाम को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com