पंजाब में कोविड के सक्रिय मामलों में वृद्धि. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को कोरोना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के मामले में कोई फैसला लिया जा सकता है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब में कोरोना मामलों में यह वृद्धि 33 फीसदी तक पहुंच गई है जो चिंताजनक है। पंजाब सरकार ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया गया है।
फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही नमूनों की जांच में भी इजाफा कर दिया गया है।
पंजाब में सोमवार को कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिला। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार कोविड की चपेट में 389 नए मरीज आए, वहीं 15 ने अपनी जान गंवाई। इसके अलावा ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 225 है। वहीं आईसीयू में दो और वेंटिलेटर पर एक मरीज है।