पंजाब में कोरोना संक्रमण के 179819 केस सामने आए, केंद्र सरकार की हाई लेवल टीम रवाना

पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में प्रदेश पर अब केंद्र नजर रखेगा। केंद्र की ओर से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मल्टी डिसिप्लिनरी हाई लेवल टीम (कई विभागों को साथ लेकर काम करने वाली टीम) रवाना की गई है।

पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रोज औसतन 350 मरीज आ रहे हैं। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना के नए स्ट्रेन के परीक्षण के लिए 500 नमूनों को पुणे और दिल्ली की लैबों में भेजा है। बुधवार को दो माह में अब तक के सबसे अधिक संक्रमण के 566 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में संक्रमण के 179819 केस आ चुके हैं। पांच जिलों में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई है।

जनवरी में हालात सामान्य रहने के बाद फरवरी में एक बार फिर पंजाब में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। लोगों की लापरवाही और बेरोकटोक होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों से संक्रमण की दर में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 15 फरवरी के बाद हर रोज औसतन संक्रमण के 350 नए मामले आ रहे हैं। मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 के पार पहुंच गई है।

अब केंद्र की मल्टी डिसिप्लिनरी हाई लेवल टीम पंजाब में संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने वाले सभी विभागों को साथ लेकर काम करेगी। केंद्र की ओर से पंजाब सरकार को कोरोना से संबंधित सभी नियमों को और सख्ती से पालन कराने और सभी जरूरी एहतियातन कदमों को सख्ती से लागू करने के लिए भी कहा है।

पंजाब में स्वास्थ्य विभाग हर रोज औसतन 20000 नमूनों की जांच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग एहतियातन कुल नमूनों के 5 प्रतिशत नए स्ट्रेन के परीक्षण के लिए दिल्ली और पुणे की लैबों में भेजेगा। संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही सांस लेने में परेशानी होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

पंजाब के पांच जिलों में संक्रमण को लेकर हालात ज्यादा खराब हैं। इनमें एसबीएस नगर, लुधियाना, जालंधर, एसएएस नगर और अमृतसर शामिल हैं। लुधियाना में अभी तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, यहां मौतों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है। जालंधर और अमृतसर में भी 500 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

पंजाब में लगातार हो रहे सार्वजनिक कार्यक्रमों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण की दर में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कारगर उपाय कर रहा है। – हुसन लाल, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, पंजाब।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com