पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज आया सामने, सैंपल की हो रही जांच…

भारत के राज्य पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज सामने आया है और इसके साथ ही पॉजीटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है. एक मरीज की मौत हो चुकी है. दूसरे पॉजीटिव मरीज की हालत में भी सुधार नहीं हो रहा है. इसके अलावा कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं, जिसके सैंपल की जांच हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहाली जिले में कोरोना की तीसरा केस मिला. फेज 3 की एक बुजुर्ग महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. महिला कुछ समय पहले यूके से लौटी है. उनकी उम्र 69 वर्ष बताई जा रही है. सिविल अस्पताल में ही महिला को रखा जाएगा. महिला के इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही महिला के संपर्क में आए लोगों को भी जांच की जा रही है.

अगर आपको नही पता तो बता दे कि एसबीएस नगर (नवांशहर) में हुई इस मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है. 70 वर्षीय जिस बुजुर्ग की मौत हुई है, वह 7 मार्च को जर्मनी से इटली के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था. उसी दिन वह अपने गांव पहुंच गया था.वह पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था. उसे घर में ही चिकित्सीय निगरानी में रखा गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com