राज्य में कोरोना वायरस Covid-19 को लेकर दहशत का माहौल है और इसके मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है। अमृतसर के गुरु श्री रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित राज्य के अन्य हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। राज्य में सात देशों से लौटे यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने इटली, चीन, ईरान, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन व कोरिया से अमृतसर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग शुरू की है। इन्हें ए, बी व सी श्रेणियों में बांटा गया है। वहीं, एकमात्र यहां Covid-19 के पॉजीटिव पाए गए एक मरीज का 14 दिन के बाद फिर से टेस्ट होगा।
जीएनडीयू ने स्थगित की कक्षाएं व परीक्षाएं, स्टाफ लड़ेगा कोरोना से
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने 31 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद कर दी हैं, जबकि टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारी अपनी ड्यटी पर रोजाना की तरह आएंगे। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को अपने घरों में जाने के लिए हिदायतें जारी कर दी गई हैं।
वहीं विश्वविद्यालय के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को भी विदेश जाने के लिए छुट्टी देने पर रोक लगा दी है। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। कॉलेज ने 26 व 27 मार्च को होने वाली वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं। ईएनटी अस्पताल की वर्कशॉप व सभी सीएमई टाल दी गई हैं। कॉलेज की एलुमनी मीट भी रद कर दी गई है।
अस्पताल से गद्दे व बिस्तर ले गया था टेंट हाउस मालिक, प्रशासन ने नए खरीदे
स्वास्थ्य विभाग ने आइलोलेट किए जाने वाले मरीजों के लिए नए गद्दे, कंबल व तकिये खरीद लिए हैं। सात देशों से आने वाले लोगों को सर्कुलर रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। हालांकि, शुक्रवार को जिस टेंट हाउस मालिक से गद्दे व बिस्तर मंगवाए गए थे, वो कोरोना के डर से अपना सामान उठाकर ले गया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने फंड से सामान खरीदा और पुनर्वास केंद्र में रखवाया। पुनर्वास केंद्र में पांच लोगों को लाया गया है। ये लोग शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।