पंजाब में कोरोना के कारण शनिवार को 76 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2288 हो गई है। इसी दौरान राज्य में कोरोना के 2441 नए पॉजिटिव केस भी आए हैं।
इसके साथ ही कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की 77057 पहुंच गई है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19384 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रखा गया है, जिनमें से 613 मरीजों की हालत नाजुक है। इनमें 521 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 82 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को लुधियाना में 14, अमृतसर में 11, जालंधर में 10, गुरदासपुर में 7, होशियारपुर व रोपड़ में 5-5, बरनाला, पटियाला व कपूरथला में 4-4, फतेहगढ़ साहिब में 3, बठिंडा व संगरुर में 2-2, मोहाली, मुक्तसर, मोगा, तरनतारन व पठानकोट में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो गई।
इस दौरान राज्य में जिन 2441 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई, उनमें मोहाली में 331, जालंधर में 313, पटियाला में 268, लुधियाना में 267, अमृतसर में 257, बठिंडा में 137, गुरदासपुर में 118, होशियारपुर में 110, पठानकोट में 100, मुक्तसर में 72, फरीदकोट व फाजिल्का में 64-64, फिरोजपुर में 47, रोपड़ में 42, मानसा में 40, मोगा, नवांशहर व कपूरथला में 39-39, तरनतारन में 37, फतेहगढ़ साहिब में 24, संगरुर में 21, बरनाला में 12 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में 814 पहले से पॉजिटिव पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले लोग हैं जबकि 1559 केस कोरोना के नए केस के रूप में दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 2077 मरीज स्वस्थ भी हुए, जिसके साथ सूबे में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 55385 हो गई है। ठीक हुए 2077 मरीजों में से, जालंधर के 830, अमृतसर के 238, लुधियाना के 199, गुरदासपुर के 165, पटियाला के 116, बठिंडा के 104, होशियारपुर के 78, तरनतारन के 61, फाजिल्का के 60, मोहाली के 45, बरनाला के 41, फरीदकोट के 37, संगरुर के 20, मुक्तसर के 19, मानसा व नवांशहर के 17-17, फतेहगढ़ साहिब के 13, पठानकोट के 9 और रोपड़ के 8 मरीज शामिल हैं।