पंजाब में कोरोना मरीजो की संख्या 72143 पहुची अब तक 2149 लोगो की हो चुकी मौत

पंजाब में कोरोना वायरस के कारण गुरुवार को 88 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2149 हो गई है। इसी दौरान 2464 नए संक्रमित केसों की भी पुष्टि हुई है, जिनके साथ राज्य में कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की कुल संख्या 72143 तक पहुंच गई है।

इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 18088 गंभीर मरीजों को आइसोलेट किया हुआ है, जिनमें 623 मरीजों की हालत नाजुक है। इनमें 544 मरी ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 79 वेंटिलेटर पर हैं। इसी बीच, बीते 24 घंटे के दौरान 1348 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को अमृतसर में 16, मोहाली में 14, लुधियाना में 11, जालंधर में 9, फिरोजपुर में 7, रोपड़ में 5, कपूरथला, पटियाला व मोगा में 4-4, फतेहगढ़ साहिब व गुरदासपुर में 3-3, होशियारपुर व संगरूर में 2-2, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन व मानसा में 1-1 मरीज की मौत हो गई।

इस दौरान जिन 2464 नए केसों की पुष्टि हुई है उनमें मोहाली में 307, अमृतसर में 295, जालंधर में 277, बठिंडा में 202, पठानकोट में 195, गुरदासपुर में 156, पटियाला में 144, होशियारपुर में 141, लुधियाना में 120, कपूरथला में 91, फरीदकोट में 80, तरनतारन में 76, मुक्तसर में 75, फिरोजपुर में 62, संगरूर में 50, रोपड़ में 43, फाजिल्का में 36, फतेहगढ़ साहिब में 30, बरनाला में 27, मोगा में 22, मानसा में 20 और नवांशहर में 15 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 644 मरीज पहले से पॉजिटिव पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले हैं, जबकि 1323 केस कोरोना के बिल्कुल नए केस के रूप में दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को स्वस्थ हुए 1348 मरीजों में जालंधर के 353, लुधियाना के 235, अमृतसर के 154, कपूरथला के 92, मानसा के 81 गुरदासपुर के 72, बठिंडा व होशियारपुर के 62-62, फाजिल्का के 61, मुक्तसर के 53, पठानकोट के 43, मोहाली के 25, संगरूर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 17, बरनाला के 12, तरनतारन के 4 मरीज शामिल हैं। इनके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संक्या 51906 हो गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com