पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को विस सत्र के बाद मुख्मंत्री भगवंत मान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शाम को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में विधानसभा में पास हुए कई बिलों को मंजूरी देने पर बातचीत करेंगे। सूत्रों की मानें तो सीएम और राज्यपाल की इस मुलाकात में पंजाब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी रूपरेखा तैयार होगी।
सूत्रों के अनुसार मान सरकार मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को हटाने जा रही है। हालांकि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सीएम कार्यालय और प्रदेश इकाई ने स्पष्ट इंकार कर दिया है।