पंजाब बजट सत्र में राज्य के गांवों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा!

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने 2 लाख 36 हजार 80 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम “बदलता पंजाब” रखी गई है। ये पिछले 3 सालों में राज्य की बदली तस्वीर पेश करेगा।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट 2,36,800 करोड़ रुपये का है। इस बजट में पंजाब सरकार ने राज्य के गांवों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। पंजाब सरकार राज्य भर के गांवों की बुनियादी सुविधाओं और सड़कों के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है।

गांव के छप्पड़ों की सफाई और नवीनीकर, सीचेवाल-थापर मॉडल और अन्य किफायती और उचित मॉडल के अनुसार सीवेज उपचार प्रणाली स्थापित करना। नहर का पानी उपलब्ध कराने के लिए नहर चैनलों को बहाल करना। गांवों में खेल के मैदानों के निर्माण, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने के अलावा गांवों के विकास के लिए अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।

इसके अलावा पंजाब के सभी गांवों के बीच संपर्क सुनिश्चित करना और यात्रा को आसान बनाना। सरकार का लक्ष्य है कि एक वर्ष के बाद कोई भी संपर्क मार्ग टूटा न रहे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंजाब सरकार कुल 18,944 किलोमीटर ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन करेगी। जिसके लिए पंजाब सरकार 2,873 करोड़ रु. करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com