फिरोजपुर-फरीदकोट हाइवे पर दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पंजाब के फिरोजपुर में वीरवार को भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां इनोवा और स्विफ्ट की आपस में टक्कर हो गई। गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं दोनों कारों में सवार चार लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान जागीर सिंह (50) के तौर पर हुई है।
फिरोजपुर-फरीदकोट हाइवे पर स्थित गांव साइयां वाला के पास इनोवा और स्विफ्ट के बीच भिड़ंत हो गई। स्विफ्ट में सवार जागीर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार फरीदकोट की तरफ से आ रही थी। स्विफ्ट की स्पीड ज्यादा था। चालक संतुलन खो बैठा और दूसरी तरफ से आ रही इनोवा से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन जोरदार टक्कर की वजह से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal