पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा काउंटर इंटेलिजेंस ने बुधवार सुबह 5 किलो हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 5 राउंड भी बरामद हुए हैंI भगवान सिंह नाम का आरोपित फिरोजपुर सेक्टर से अमृतसर उक्त खेत सप्लाई करने पहुंच रहा था।
काउंटर इंटेलिजेंस आरोपित से पूछताछ में जुटी है कि उसे हेरोइन कहां से मिली और उसने इसकी सप्लाई कहां देनी थी। इंटेलिजेंस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशा तस्करी गैंग का बड़ा खुलासा हो सकता है।
बता दें, दो दिन पूर्व पुलिस थाना रमदास ने भी दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया। पुलिस पार्टी गांवमंदरावाला पहुंची तो गांव पंडोरी की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते दिखाई दिए। इनको रोककर तलाशी ली तो उनसे 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों युवकों ने अपनी पहचान गांव धुमराह निवासी आज्ञापाल सिंह व जसपाल सिंह के रूप में बताई। आरोपितों ने बताया कि वह पुलिस थाना घरिंडा के अंतर्गत गांव चीचा निवासी गुरमिंदर सिंह से हेरोइन लाकर आगे बेचते हैं। गुरमिंदर सिंह फरार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal