हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि पंजाब में पुरानी सरकारें एक समानांतर शराब माफिया चलाती थी। हमने शराब के माफिया को खत्म किया है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि नई आबकारी नीति आने से पहले पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान शराब से 6200 करोड़ रुपये का राजस्व होता था जो अब 11,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
चीमा ने कहा कि पंजाब में आप सरकार में कार्यकाल में राजस्व में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पंजाब में पुरानी सरकारें एक समानांतर शराब माफिया चलाती थी। एक सरकार की पॉलिसी होती थी और एक एक्साइज माफिया चलाने वालों की पॉलिसी होती थी। हमने शराब के माफिया को खत्म किया है।