पंजाब : दीप सिद्धू के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल खुलकर सामने आई

लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल खुलकर आ गई है. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन दीप सिद्धू को रिमांड पर लिया गया था, उसके साथ मेरी टेलीफोन पर बात हुई थी.

सिरसा ने ये भी कहा कि हम दीप सिद्धू को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे, ताकि वो जल्द से जल्द जेल से बाहर आ सके. मैंने उसे आश्वासन दिया है कि DSGMC सभी कानूनी सहायता प्रदान करेगी.

सिरसा ने ट्वीट करके लिखा, ‘कई लोगों ने मुझे दीप सिद्धू के बारे पूछने के लिए फोन किया. मैं आप सभी को अपडेट करना चाहता हूं कि जिस दिन उसे रिमांड पर लिया गया था, उसके साथ मेरी टेलीफोन पर बात हुई थी. वह पूरी तरह से ठीक है. मैंने उसे आश्वासन दिया है कि DSGMC सभी कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वो जल्द ही जेल से बाहर आ जाए.’

बता दें कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर परेड की आड़ में दिल्ली स्थित लाल किले पर हिंसा हुई थी, जिसमें दीप सिद्धू भी शामिल था. हिंसा के बाद सिद्धू फरार हो गया था. उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम रखा था. 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्दू को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले उसके कई वीडियो संदेश सामने आए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com