पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- सुखबीर बादल का ध्यान व्यापार करने में ज्यादा है…..

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के बजट पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया तर्कहीन है। सुखबीर का असली ध्यान तो व्यापार करने में है। उनके पास आलोचना करने का कोई असली कारण नहीं था, इसीलिए ऐसी प्रतिक्रिया दी। वह तर्कहीन बातें करते हैं। सुखबीर ने पंजाब के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमर‍िंदर सिंह को व्यापारी कहा था।

कहा, बजट पर शिअद अध्यक्ष की प्रतिक्रिया तर्कहीन

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि शिरोमण‍ि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को व्यापारी क्या होता है, इसका ज्ञान नहीं है या फिर वह ऐसे शब्दों का प्रयोग अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहे हैैं। वास्तव में बादल परिवार ने अपने दस सालों के शासन के दौरान केबल, होटल, ट्रांसपोर्ट आदि के बड़े व्यापार बढ़ाए। इस कारण सुखबीर और उनके वारिस सही मायनों में व्यापारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तंगदिल व्यापारी की तरह सुखबीर भी अपने व्यापार का हिस्सा किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते। अकाली दल के प्रधान की व्यापारों पर कब्ज़ा करने की नीयत ने ही शिअद को नुकसान पहुंचाया है। ‘भारतीय छात्र संसद’ द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को ‘आदर्श मुख्यमंत्री’ का अवार्ड देने पर सवाल उठाने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी आड़ेहाथ लिया। उन्‍होंने कहा कि वास्तव में उनके लिए यह अंगूर खट्टे वाली बात है क्योंकि बादल कभी भी दूर-दराज तक ऐसा अवार्ड लेने का सपना भी नहीं देख सकते।

सुखबीर अपनी पार्टी पर ध्यान दें

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, मैैं कहां से काम करता हूं, कितने घंटे काम करता हूं, इसमें रुचि रखने और इसका पता लगाने की बजाय सुखबीर बादल अपनी पार्टी और पार्टी के सदस्यों पर नजर रखें। यही उनके लिए बेहतर होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com